गोंडा, जुलाई 14 -- गोण्डा, संवाददाता। जिले के 220 केवी उपकेन्द्र की इनकमिंग हाईटेंशन सोहावल लाईन में खराबी आने से मंडल की बिजली डिस्टर्ब होने का खतरा बढ़ा है। इससे देवीपाटन मंडल के सभी जिलों में कटौती में इजाफा हो सकता है। पारेषण खंड के एक्सईएन मनोज कुमार का कहना है कि मौजूदा समय वैकल्पिक हाईटेंशन लाईनों बस्ती और इल्फिातगंज (टांडा) से आपूर्ति मुहैया कराई जा रही है। बताया जा रहा है कि समूचे मंडल में करीब 600 मेगावाट बिजली की खपत हो रही है। जो इस समय वैकल्पिक हाईटेंशन की लाईनों से पूरी की जा रही है। दरअसल, सिविल लाइन जेलरोड स्थित 220 केवीए उपकेन्द्र मुख्यत: सोहावल हाईटेंशन लाईन से संचालित होती है। इसके अलावा दो वैकल्पिक हाईटेंशन लाईनें बस्ती जिले और टांडा की लाईनें हैं। अमूमन, तीनों लाईनों से देवीपाटन मंडल की बिजली संचालित होने पर स्थितियां ...