देवरिया, अक्टूबर 1 -- देवरिया, निज संवाददाता। मंडल के सभी ईट,भट्ठों के प्रदूषण की जांच की जायेगी। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को इसके लिए निर्देश दिया है। आठ बार शिकायत करने और तीन अपील के बाद गोरखपुर, महाराजगंज, देवरिया और कुशीनगर के ईट भट्ठों की जांच करने को निर्देशित किया गया है। शहर के अमेठी रोड निवासी निर्मल कुमार त्रिपाठी ने गोरखपुर मंडल में बिना उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय की अनुमति के सैकड़ो ईट भट्ठों के चलने की शिकायत केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से किया था। कार्रवाई नहीं होने पर उन्होंने कुल आठ बार केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में शिकायत किया तथा तीन अपील भी दाखिल की। शिकायत की जांच करने को केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने 28 फरवरी-25 से लेकर 1 सि...