बरेली, दिसम्बर 13 -- बरेली। वित्तीय वर्ष 2025-26 के तहत राज्य सड़क निधि से बरेली मंडल में सात चालू मार्गों के लिए अवशेष धनराशि के रूप में चार करोड़ 24 लाख 77 हजार रुपये जारी किए गए हैं। इसमें बरेली में एनएच 530 से पैगानगरी बहरौली बसंतपुर होते हुए गुलडियां मार्ग के लिए 80 लाख रुपये, भिटौरा-बरेली मार्ग के लिए 75.10 लाख रुपये, वसुधरन इटौआ गिरधरपुर मार्ग के लिए 51.53 लाख रुपये, नवाबगंज बीजामऊ कटैया कैमुआ मार्ग से केसरपुर मार्ग के लिए 14.37 लाख रुपये, मानपुर से पदमी मार्ग के लिए 53.97 लाख रुपया, मंडनपुर जवाहरपुर होते हुए ऊधम सिंह नगर सीमा तक मार्ग के किमी एक से 16 की सामान्य मरम्मत के साथ नवीनीकरण कार्य के लिए 50.76 लाख रुपये और बिसौली-आंवला मार्ग के लिए 99.04 लाख रुपये जारी हुए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...