अमरोहा, मई 15 -- सीबीएसई बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा परिणाम में 99 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले की टॉपर रहीं नागपाल इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा आरना त्रिपाठी ने मंडल की टॉप टेन सूची में तीसरा स्थान प्राप्त किया। स्कूल प्रबंधन ने इस बावत पुष्टि करते हुए बताया कि आरना मूल रूप से प्रयागराज के मीरापुर की निवासी हैं। स्कूल चेयरपर्सन अंशु नागपाल, मार्गदर्शक एवं पूर्व सांसद देवेंद्र नागपाल ने बताया कि आरना की कामयाबी से स्कूल का मान बढ़ा है। स्कूल के इंटरमीडिएट के छात्र ध्नंजय पांडे ने भी जिले की टॉप टेन लिस्ट में सातवां स्थान प्राप्त किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...