गुमला, अप्रैल 21 -- गुमला। जिला विधिक सेवा प्राधिकार गुमला द्वारा रविवार को मंडल कारा में जेल अदालत सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साथ ही कारा परिसर में स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाया गया। जिसमें सदर अस्पताल से आए डॉक्टरों और नर्सों ने बंदियों की जांच कर उन्हें दवाइयां प्रदान की। इस दौरान प्राधिकार के सचिव राम कुमार लाल गुप्ता ने बंदियों से बातचीत की। उन्होंने बंदियों से यह जानकारी ली कि क्या उनके पास अपना अधिवक्ता है या नहीं। उन्होंने कहा कि यदि कोई बंदी वकील रखने में असमर्थ है तो प्राधिकार उन्हें निःशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराएगा। सचिव ने महिला और पुरुष वार्ड का भ्रमण कर स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण किया। कार्यक्रम में स्थायी लोक अदालत के सदस्य शंभू सिंह, एलएडीसी के बुंदेश्वर गोप,इंदू पांडे, जितेंद्र सिंह, जेलर लव कुमार व प्रकाश क...