साहिबगंज, नवम्बर 11 -- साहिबगंज। मंडल कारा के विचाराधीन बंदियों को स्वस्थ रखने के लिए योग कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया है। मौके पर जेल अधीक्षक परमेश्वर भगत ने कहा कि योग को अपनी दैनिक दिनचर्या में शामिल करने से मानसिक व शारीरिक अवसाद कम किये जा सकते हैं। इससे आप शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रहेंगे । जेल से बाहर निकलने के बाद अपने समाज की मुख्य धारा में जुड़कर सही जीवन व्यतीत कर सकते हैं। मौके पर योग प्रशिक्षिका चन्दना साह की देखरेख में बंदियों ने योग करने के टिप्स सीखें। मौके पर मंडल कारा के कर्मचारियों के साथ सुरक्षा कर्मी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...