बिहारशरीफ, दिसम्बर 19 -- मंडल कारा का निरीक्षण शेखपुरा, निज संवाददाता। जिला विधिक सेवा प्राधिकार की टीम ने शुक्रवार को मंडल कारा का निरीक्षण किया। जेल में कैदियों के लिए ठंड के मद्देनजर कंबल का प्रबंध करने का आदेश दिया गया है। निरीक्षण के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सुशील प्रसाद को कारा अधीक्षक ने बताया कि यहां 396 बंदियों की रहने की क्षमता है। अभी कुल 289 बंदी रह रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...