बांदा, अप्रैल 24 -- बांदा। संवाददाता राष्ट्रीय महिला आयोग एवं राज्य महिला आयोग की अध्यक्षों ने मंडल कारागार बांदा का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दोनों अध्यक्षों ने महिला बैरकों का दौरा कर वहां निरुद्ध बंदी महिलाओं की स्थितियों का प्रत्यक्ष अवलोकन किया। महिलाओं से संवाद कर उनके रहन-सहन, स्वास्थ्य, भोजन, विधिक सहायता और अन्य मूलभूत सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। अधिकारियों को निर्देशित किया कि महिला बंदियों को न्यायोचित सुविधा, सुरक्षा एवं संवेदनशीलता के साथ रखा जाए। किसी भी प्रकार की लापरवाही की स्थिति में कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...