रुडकी, सितम्बर 9 -- बिजली विभाग के कर्मचारियों पर भाजपा नेता के साथ अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को भाजपाइयों ने बिजली कायार्लय पहुंच कर जमकर हंगामा किया। आरोप है कि बीते दो दिन पहले भाजपा नेता किसी काम से बिजली विभाग कार्यालय पहुंचे थे। आरोप है कि कर्मचारियों ने उनके साथ अभद्रता की। इसके विरोध में भाजपाईयों ने कार्यालय पहुंचकर जमकर हंगामा किया और विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। मौके पर पहुंचे अधिकारियों के आश्वासन के बाद विरोध कर रहे कार्यकर्ता वापस लौट गए। इस अवसर पर राजकुमार कसाना, डॉ राजेश सैनी, सुरेंद्र सिंह वर्मा, सत्यपाल सिंह, वीरेंद्र सैनी, सुशील राठी, वीरेंद्र सैनी, विराट गोयल, हिमांशु कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...