वाराणसी, जुलाई 28 -- वाराणसी। प्रादेशिक नेहरू हॉकी प्रतियोगिता 29 जुलाई से एक अगस्त तक झांसी के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में खेली जाएगी। इस प्रतियोगिता में खेलने के लिए वाराणसी मंडल की सब जूनियर बालक और जूनियर बालिका हॉकी टीम सोमवार को झांसी रवाना हो गई। वाराणसी मंडल का प्रतिनिधित्व विकास इंटर कॉलेज की टीम कर रही है। बालिका टीम में राष्ट्रीय खिलाड़ी तनु यादव, रोशनी पटेल, सोनल सिंह, जाह्नवी मौर्या और सृष्टि पटेल शामिल हैं। कोच इदरीस अहमद ने बताया कि हमारा प्रयास पेनल्टी कार्नर को अधिक से अधिक गोल में बदलना होगा। कई राष्ट्रीय खिलाड़ियों के टीम में शामिल होने से फारवर्ड और डिफेंस लाइन में बढ़िया तालमेल है। हर मैच के अनुसार हमारी रणनीति होगी। हमारे खिलाड़ियों को एस्ट्रो टर्फ पर खेलने का अनुभव भी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...