आगरा, जुलाई 5 -- मंडलीय माध्यमिक सुब्रतो फुटबॉल प्रतियोगिता 8 जुलाई को सुबह 10 बजे से एकलव्य स्टेडियम में होगी। राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मानवेन्द्र सिंह ने बताया बालक वर्ग में अंडर-15 व 17 व बालिका वर्ग में अंडर-17 आयुवर्ग में होने वाली प्रतियोगिता में आगरा मंडल के सभी चारों जनपदों की विभिन्न आयुवर्ग की विजेता विद्यालयों की टीम प्रतिभाग करेंगी। उन्होंने बताया कि मंडलीय प्रतियोगिता में बालक वर्ग के दोनों आयुवर्ग व बालिका वर्ग के एकमात्र आयुवर्ग की विजेता टीम प्रदेशीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता में आगरा मंडल का प्रतिनिधित्व करेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...