कौशाम्बी, अगस्त 8 -- मंझनपुर, संवाददाता। सहायक निदेशक प्रयागराज एवं जिला सेवायोजन कार्यालय कौशाम्बी के संयुक्त तत्वावधान में 12 व 13 अगस्त को नेहरू ग्राम भारती मानित विश्वविद्यालय हनुमानगंज परिसर वाराणसी रोड प्रयागराज में मंडलीय रोजगार महाकुम्भ मेले का आयोजन किया जायेगा। इसमें निजी क्षेत्र की तकनीकी एवं गैर तकनीकी, बैंकिग, बीमा एवं आईटी क्षेत्र की लगभग 60 कंपनियां प्रतिभाग करेंगी। इच्छुक अभ्यर्थी अपने समस्त शैक्षिक अभिलेखों की छायाप्रति/रिज्यूम के साथ निर्धारित तिथि को प्रात: 10 बजे प्रतिभाग कर सकते हैं। जानकारी जिला सेवायोजन अधिकारी ने दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...