कानपुर, मई 29 -- कानपुर। खेल निदेशालय उप्र की ओर से प्रदेश स्तरीय समन्वय अंडर-17 जूनियर बालक व बालिका बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन 3 से 6 जून के बीच किया जा रहा है। झांसी स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में होने वाली इस प्रतियोगिता में कानपुर टीम भी हिस्सा लेगी। क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी भानु प्रसाद ने बताया कि इसके लिए टीम का जिला स्तरीय व मंडल स्तरीय ट्रायल ग्रीनपार्क स्टेडियम में 30 मई को क्रमश: सुबह 10 बजे और दोपहर तीन बजे से होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...