अलीगढ़, सितम्बर 22 -- अलीगढ़। अहिल्याबाई होल्कर स्पोर्ट्स स्टेडियम में मंडलीय जूनियर बालक-बालिका बैडमिंटन टीम का चयन किया गया। चयनित टीम प्रदेश स्तरीय सब बैडमिंटन प्रतियोगिता 23 से 25 सितंबर स्पोर्ट्स स्टेडियम अयोध्या में आयोजित प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी। टीम में ज्योति कश्यप, आरती कश्यप, सानिया अहमद, निशा, प्रग्या सिंह, सारांश जैन, मयंक कुमार, सक्षम चौहान, शिवम प्रताप सिंह, प्रवल सिंह, तुषार कश्यप और गौतम कुमार हैं। टीम मैनेजर आयूष चौधरी हैं। 25 व 26 को प्रतियोगिता अहिल्याबाई होल्कर स्पोर्ट्स स्टेडियम में 25 व 26 सितंबर को जिला स्तरीय बालक-बालिका जूनियर वर्ग की प्रतियोगिताएं होंगी। 25 को भारोत्तोलन व 26 को बैडमिंटन प्रतियोगिता होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...