रामपुर, सितम्बर 30 -- राजकीय शारीरिक प्रशिक्षण महाविद्यालय में मंगलवार को क्रिकेट बालक अंडर 19 जनपदीय टीम में व्यक्तिगत प्रदर्शन के आधार पर मंडलीय प्रतियोगिता में मोहम्मद वारिस, हिमेश कुमार, विकुल, रेहान, श्लोक कुमार, सिद्धांत, यासिर अली, ताल्हा, शमी, फैज, इराफ, अक्षत, आकाश, प्रशांत का चयन हुआ है। यह सभी खिलाड़ी छह सितंबर को जेपी नगर अमरोहा में आयोजित मंडलीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। इस अवसर पर चयनकर्ता के रूप में हरपाल सिंह, प्रकाश क्रिस्टवाल, तुषार शर्मा रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...