भदोही, नवम्बर 20 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। निपुण भारत मिशन के तहत मंडलीय कार्यशाला का आयोजन गुरुवार को ज्ञानपुर स्थित एक प्रतिष्ठान में हुआ। कार्यशाला का उद्घाटन बीएसए शिवम पांडेय एवं डायट प्राचार्य विकास चौधरी ने संयुक्त रूप से किया। इसमें बीएसए मिर्जापुर अनिल कुमार ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित कर किए। इस दौरान बीएसए ने कहा कि कार्यशाला में मिलने वाली सीख से प्रत्येक विद्यालय के शिक्षक लाभान्वित होंगे और मंडल विंध्याचल बुनियादी शिक्षा के मामले में उत्कृष्ट स्थान बनाए रखेगा। डायट प्रचार्य विकास चौधरी ने बीएसए मिर्जापुर अनिल कुमार वर्मा ने कहा कि बेसिक के शिक्षक एवं हमारी व्यवस्थाएं हर मामले में बेहतर है। बच्चों को उनकी आयु अनुरूप दक्षताओं को प्राप्त कराते हुए उन्हें निपुण बनाने पर बल दी गई। राज्य परियोजना कार्यालय से आए हुए श...