हाथरस, नवम्बर 10 -- जिला खेल कार्यालय हाथरस ‌द्वारा स्पोर्टस स्टेडियम हाथरस में जिला स्तरीय जुनियर बालक बालिका एथलेटिक्स एवं बालक कबड्‌डी का ट्रायल का आयोजन किया गया। जिसमें चयनित खिलाड़ी मंडल स्तरीय ट्रॉयल में आज अहिल्याबाई होलकर, स्पोर्टस स्टेडियम अलीगढ़ में प्रतिभाग करेंगे। उप क्रीड़ा अधिकारी काशी नरेश यादव ने बताया कि ट्रॉयल अंसार हुसैन, सुजी यादव द्वारा व कबड्डी का ट्रायल, मनोज राणा, दीप गगन द्वारा लिया गया। एथलेटिक्स बालक वर्ग रोहित कुमार, अभिषेक, आयुषु वर्मा, विशाल पाठक, भव्य, कुसार, धर्मेद्र कुसार, आद्वित्यु कौशिक, तपन सिकरवार, शिशु कौशिक। बालिका वर्ग में अंजली, चंचल। कबड्‌डी बालक वर्ग में गोविंद, अनुराग, आरत कौशिक दीपक प्रोरेश, बलराम सिंह, दीपेंद्र, यादव, अंकित कुमार, दीपक।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...