हाथरस, दिसम्बर 5 -- अमेठी में होने वाली राज्य स्तरीय जूनियर बालक कबड्डी प्रतियोगिता के लिए जिला स्तरीय ट्रयल स्टेडिएयम में आयोजित हुआ। चयनित खिलाड़ी आज मंडल स्तरीय ट्रायल अलीगढ़ में आयोजित किया जाएगा। उप क्रीड़ा अधिकारी, काशी नरेश यादव ने बताया कि 9 से 11 दिसम्बर तक अमेठी में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समन्वय जूनियर बालक कबड्डी प्रतियोगिता का गुरूवार को जिला स्तरीय चयन/ट्रायल स्पोर्ट्स स्टेडियम हाथरस में कराया गया। ट्रायल उप क्रीड़ा अधिकारी काशी नरेश यादव की देख रेख में सुजी यादव द्वारा लिया गया। जनपद के चयनित खिलाड़ी मंडल स्तरीय चयन अहिल्याबाई होलकर स्पोर्ट्स स्टेडियम अलीगढ़ में आज प्रतिभाग करेंगे। चयनित खिलाड़ियों की सूची निम्नलिखित हैं।अर्जुन कुमार,हरिकिशन,लाइक सिंह, दीपक, सचिन, सक्षम चौधरी,बलराम सिंह, अनंत कुमार,ब्रजेश कुमार दीपक यादव।...