बलिया, अगस्त 14 -- बिल्थरारोड, हिन्दुस्तान संवाद। जीएमएएम इंटर कॉलेज के खेल मैदान पर जनपदीय फुटबॉल प्रतियोगिता के जरिए खिलाड़ियों का चयन किया गया। शुभारंभ एसडीएम देवेंद्र पांडेय और डीएवी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य शिवशंकर प्रसाद कुसुमाकर ने किया। प्रतियोगिता में कुल 95 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग़ किया। इनमें 29 खिलाड़ियों का चयन किया गया। चयनित खिलाड़ी आजमगढ़ में होने वाले मंडलीय फुटबॉल टूर्नामेंट में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। चयनित खिलाड़ियों में अंडर-14 में 10, अंडर-17 में 5 और अंडर-19 में 14 खिलाड़ी शामिल हैं। प्रधानाचार्य मोहम्मद मोबिन ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। खेल शिक्षक दानिश मोहसिन और अरविंद मौर्य चयनकर्ता रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...