बस्ती, जुलाई 25 -- बस्ती। हैंडबाल व बॉस्केटबॉल की मंडलीय टीम के खिलाड़ियों का चयन शुक्रवार को क्षेत्रीय स्पोर्टस स्टेडियम में हुआ। यह दोनों टीमें प्रयागराज में 27 जुलाई से शुरू हो रहे प्रदेश स्तरीय महिला प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी। जिला क्रीड़ाधिकारी दिलीप कुमार ने बताया कि हैंडबाल की टीम में राधना भास्कर, सुनीता, रुक्सानूरी, स्मिता, कनीज फातिमा, नंदनी चौधरी, मान्या कसौधन, अमृता, पूर्वी, प्रतिमा, अन्नू गुप्ता, अनन्या का चयन हुआ है। बॉस्केटबाल की टीम में कविता कुमारी, सना बेगम, लक्ष्मी, पल्लवी, कीर्ति, रिमझिम यादव, सोनल, सिमना बेगम, अंशू, काजल चौधरी, फातिमा खातून, मधु का चयन किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...