सहारनपुर, दिसम्बर 24 -- खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में 26 से 31 दिसम्बर तक लखनऊ में आयोजित होने वाली समन्वय जूनियर बालक हॉकी प्रतियोगिता के लिए मण्डल स्तरीय चयन ट्रायल बुधवार को महानगर स्थित डॉ भीमराव आंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में संपन्न हुआ। क्रीडाधिकारी राहुल चोपड़ा की देखरेख में मंडलीय टीम के लिए सहारनपुर से अभय प्रताप, रोहित वाल्मीकी, रूद्र शर्मा, विनय, अनंत, युगांत यादव, फराज खान, प्रेम कंडेरे, अभिनव शर्मा, अंश, अंकुर सिंह नेगी तथा मुजफ्फरनगर से सोहित कुमार, युवराज सचान, अथर्व भारद्वाज, वंशु, उवैश का चयन किया गया। आरक्षित खिलाड़ियों में अक्षय सिंह, हिमांशु, अवि पाल और हार्दिक शर्मा का चयन किया गया। आरएसओ ने बताया कि 31 दिसम्बर को आयोजित होने वाली सब जूनियर बालिका हॉकी चयन प्रक्रिया अब तीन जनवरी को होगी।

हिंदी हिन्दुस्ता...