अलीगढ़, नवम्बर 11 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। अहिल्याबाई होलकर स्टेडियम में महिला एवं पुरुष मंडल कबड्डी टीमों का ट्रायल किया गया। जिसमें महिला वर्ग में दो एटा और 10 अलीगढ़ की खिलाड़ियों ने प्रतिभा किया। वहीं पुरुष वर्ग में 34 खिलाड़ियों ने प्रतिभा किया मोहम्मद अली सचिव ने बताया की महिला टीम 12 नवंबर से 14 नवंबर तक उत्तर प्रदेश स्टेट निदेशालय व कबड्डी एसोसिएशन के समन्वय चैंपियनशिप में भाग लेगी। पुरुष टीम भी दिनांक 19 नवंबर से 21 नवंबर तक सीतापुर में उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय वह कबड्डी एसोसिएशन के समन्वय से आयोजित स्टेट चैंपियनशिप में सीतापुर में भाग लेगी। महिला टीम में सोनम ,सुलेखा शर्मा, ज्योति ,शिवानी ,अंशुल शर्मा, शगुन दिशा ,तमन्ना, खुशबू कुमारी ,डिंपल चौधरी, नीतू, गौरी, प्रतीक्षा उपाध्याय, शिवानी का चयन किया गया। पुरुष टीम में कपिल चौ...