मिर्जापुर, नवम्बर 19 -- मिर्जापुर। मंडलीय अस्पताल में तैनात दस स्टाफ नर्स को मंगलवार कार्यमुक्त कर उनके मूल विभाग मुख्य चिकित्साधिकारी वापस कर दिया गया है। इन सभी स्टाफ नर्स की एनएचएम के तहत आउटसोर्सिंग पर तैनाती थी। उधर सीएमओ ने मंडलीय अस्पताल से कार्यमुक्त हुईं स्टाफ नर्स की तैनाती को लेकर हाथ खड़े कर दिए हैं। अब स्टाफ नर्स अपनी तैनाती को लेकर दर-दर भटक रही हैं। मंडलीय अस्पताल के एसआईसी डा. एसके श्रीवास्तव ने बताया कि अस्पताल को मेडिकल कालेज का दर्जा मिल गया है। ऐसे में अब मुख्य चिकित्साधिकारी विभाग से संबद्ध डाक्टर, स्टाफ नर्स और अन्य कर्मचारियों को उनके मूल तैनाती पर भेजा जा रहा है। इसी क्रम में मंडलीय अस्पताल में एनएचएम के तहत आउटसोर्सिंग पर तैनात दस स्टाफ नर्स को उनके मूल विभाग को भेजा गया है। इसमें स्टाफ नर्स अंजूलता, पूजा दुबे, राज...