वाराणसी, नवम्बर 21 -- वाराणसी। मंडलीय अस्पताल के डॉक्टरों ने पित्त की थैली का जटिल ऑपरेशन किया है। कुछ दिनों पहले दशाश्वमेध की अनीता साहनी को पेट में दर्द के कारण परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे थे। जांच में पित्त की थैली में पथरी की जानकारी मिली। सामान्य रूप से पित्त की थैली पास के अंगों से अलग रहती है। लेकिन इस मामले में पित्त की थैली सिकुड़ने और अपनी जगह से हटने के कारण मरीज को असह्य पीड़ा थी। ऑपरेशन कर पित्त की थैली निकाल दी गई। अब वह पूरी तरह स्वस्थ हैं। अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डॉ. बृजेश कुमार के मार्गदर्शन में सर्जन डॉ. रवि कुमार सिंह, डॉ. सत्येंद्र राय, डॉ. वीपी शुक्ला, डॉ. अरुण समेत नर्सिंग स्टाफ ने योगदान दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...