मिर्जापुर, मई 15 -- मिर्जापुर, संवाददाता। मंडलायुक्त विन्ध्याचल मंडल बालकृष्ण त्रिपाठी ने आईजीआरएस पोर्टल पर मिलने वाली शिकायतों की समीक्षा बैठक में अफसरों को सख्त हिदायतें दीं। उन्होंने कहा कि शिकायतों के निस्तारण से पहले शिकायतकर्ता से संवाद जरूरी है और निस्तारण गुणवत्तापूर्ण हो, वरना कार्यवाही तय है। बैठक में अधिक असंतोषजनक फीडबैक मिलने पर नलकूप के अधीक्षण अभियंता, क्षेत्रीय दुग्ध अधिकारी और विद्युत अधीक्षण अभियंता को शो-कॉज नोटिस जारी करने का निर्देश दिया गया। तहसीलदार सदर को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई, जबकि बिना सूचना अनुपस्थित रहने पर जिला कार्यक्रम अधिकारी को भी नोटिस थमा दिया गया। मंडलायुक्त ने स्पष्ट कहा कि एक बार रिजेक्ट हुई रिपोर्ट को दोबारा पोर्टल पर चढ़ाने की बजाय अफसर मौके पर जाकर समाधान सुनिश्चित करें। उन्होंने राजस्व और पुलि...