हापुड़, नवम्बर 14 -- क्षेत्र के गांव नानपुर में सड़क किनारे फैली गंदगी को देखकर नाराज हुए मंडालायुक्त की नाराजगी के बाद आखिर अधिकारियों ने उसको साफ करने का जिम्मा उठा लिया। ग्राम सचिव की मौजूदगी में सड़क किनारे फैली गंदगी को जेसीबी से साफ कराया गया है, जिससे ग्रामीणों को राहत मिल सकेगी। बता दे कि गांव नानपुर में सड़क किनारे गंदगी फैली हुई थी। यहां फैली गंदगी से गांव समेत यहां से आने जाने वाले लोगों को परेशानी हो रही थी। इस गंभीर समस्या को लेकर कई बार ग्रामीणों द्वारा शिकायत की गई थी। जबकि गंदगी को लेकर पिछले दिनों नव नियुक्त मंडलायुक्त भानू चंद्र गोस्वामी ने भी नाराजगी जाहिर की थी। मंडलायुक्त की नाराजगी के बाद शुक्रवार को ग्राम सचिव कपिल कुमार द्वारा गांव में पहुंच कर जेसीबी के माध्यम से गंदगी को साफ कराने का काम किया। दौरान ग्रामीणों को ...