बागेश्वर, मार्च 2 -- बागेश्वर। मंडलसेरा के लोगों को पानी संकट से निजात नहीं मिल पा रही है। लंबे समय के बाद योजना को शुरू की गई। लेकिन पहले दिन ही विभाग की पोल खुल गई। रास्ते में ही हजारों लीटर पानी लीकेज की भेंट चढ़ गया। लोगों के घरों तक पानी ही नहीं पहुंच पाया। लोगों ने बताया कि विवेकानंद विद्या मंदिर के पास गोस्वामी के घर के पास पानी लीकेज कर रहा है। विभाग से जल्द लीकेज बंद करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...