सिमडेगा, जुलाई 20 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के बैनर तले रविवार को मंडल कारा में जेल अदालत का आयोजन किया गया। मौके पर चीफ एलएडीसी प्रभात श्रीवास्तव, डिप्टी एलएडीसीएस ब्रिखभान अग्रवाल, असिस्टेंट एलएडीसीएस सुकोमल, जेलर यूसुफ आजाद व जेलकर्मी,न्यायालयकर्मी व बंदी उपस्थित थे। मौके पर बंदियों को लीगल एड क्लिनिक के बारे में जानकारी दी गई। इसके बाद बंदियों ने अलग-अलग समस्याओं के समाधान के लिए जानकारी दी। चीफ एलएडीसीएस प्रभात कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कानून में बंदियों को कई अधिकार मिले हैं। अगर अधिकारों का हनन हो रहा हो और उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा हो उसकी शिकायत प्राधिकार से कर सकते हैं। समस्याओं का समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बंदी अपने केस का स्टेट्स भी प्राधिकार के जरिए पता कर सकते हैं। उन्होंने क...