गिरडीह, मई 18 -- देवरी। देवरी अंचल के मंडरो बाजार के पास अंचल अधिकारी श्यामलाल मांझी व हीरोडीह थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में शनिवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। जिसमें मंडरो बाजार व सड़क के दोनों छोर पर सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण को जेसीबी मशीन से तोड़कर हटाया गया। इस संबन्ध में अंचलाधिकारी मांझी ने बताया कि गिरिडीह गांव मुख्य मार्ग पर मंडरो चौक व बाजार के पास सड़क में आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती थी। जिसमें वरीय अधिकारियों के निर्देश पर अतिक्रमण करनेवाले लोगों को पूर्व में नोटिस भेजकर अतिक्रमण हटाने की अपील की गई थी। नोटिस के बाद भी कब्जा नहीं हटाने वाले स्थान को जेसीबी लगाकर अतिक्रमण मुक्त करवाया जा रहा है। बताया कि अचानक तेज बारिश होने के कारण अतिक्रमण हटाओ अभियान को बीच में ही बंद करवाना पड़ा। इधर अभियान के ...