गिरडीह, जून 10 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी प्रखंड अन्तर्गत खिजुरी- जमुआ रोड में मंडरो चौक के पास वन विभाग के अधिकारियों व कर्मियों ने रविवार देर रात छापेमारी अभियान चलाया। जिसमें अवैध ढंग से ढ़िबरा लदा हुआ एक मालवाहक वाहन को जब्त किया गया। देवरी के वनपाल नीरज कुमार पांडेय ने सोमवार को उक्त जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ढ़िबरा लदा मालवाहक वाहन तिसरी से गिरिडीह की ओर जाने की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के बाद वरीय अधिकारियों के निर्देश पर क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया गया। जिसमें मंडरो बाजार के पास ढिबरा लदा हुआ उक्त वाहन को रोकवा कर जांच पड़ताल की गई। तबतक उक्त वाहन का चालक व व्यापारी मौका देख फ़रार हो गया। बताया कि जब्त पिकअप वैन में करीब दो लाख रुपये का ढ़िबरा लदा था। वन विभाग ने भारतीय वन अधिनियम के तहत तिसरी थाना क्षेत्र के सिकंदर वर...