भागलपुर, सितम्बर 12 -- प्रखंड क्षेत्र में गंगा के जलस्तर में वृद्धि जारी है। इससे कई पंचायत के कई गांव में बाढ़ का पानी तीसरी बार प्रवेश करने की कगार पर है। जिससे लोगों को भीषण बाढ़ का खतरा फिर से मंडराने लगा है। गंगा के जलस्तर में तेजी से वृद्धि को देखते हुए तटवर्ती इलाके से लोग सुरक्षित स्थानों की तरफ पलायन कर रहे हैं। हालांकि अब भी कई लोग अपने-अपने घरों मे ही हैं। इस साल तीसरी बार गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी से तटवर्ती क्षेत्र के कई गांव जलमग्न हुए। तीसरी बार जलस्तर में वृद्धि से प्रखंड क्षेत्र के कल्याणपुर, मोतीचक, पुरानी मोतीचक, शाहाबाद, इंग्लिश चिचरौंन, गनगनियां, कमरगंज सहित अन्य गांव के लोगों को बाढ़ का डर एक बार फिर से सताने लगा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...