हापुड़, दिसम्बर 4 -- हाफिजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम तुमरैल में स्थित एक मंडप से चोर जनरेटर, एलईडी, सीसीटीवी कैमरे, डीवीआर चोरी कर ले गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पिलखुवा थाना क्षेत्र के ग्राम खेड़ा निवासी विनोद शर्मा ने हाफिजपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया गया कि ग्राम तुमरैल स्थित जगपाल की मार्केट के बराबर में उनका बाबा समारोह मंडप है। चोरों ने वहां रखे जनरेटर, एलईडी, सीसीटीवी कैमरे, डीवीआर चोरी कर लिया। आसपास में आरोपियों और सामान के बारे में काफी जानकारी की लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। थाना प्रभारी हाफिजपुर प्रवीन कुमार ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी किया गया सामान बरामद किया जाएगा।

हिंदी हिन्दु...