नई दिल्ली, मई 9 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। उर्दू साहित्य के महान लेखक सआदत हसन मंटो की जयंती पर वसु ऑडिटोरियम में स्टोरी टेलिंग का शो आयोजित किया जा रहा है। 11 मई से शुरू होने वाले इस कार्यक्रम का आयोजन लोक कला मंच के जरिए किया जा रहा है। यह दोपहर 2:30 बजे शुरू होगा, जिसमें मंटो की अमर कहानियों जैसे टोबा टेक सिंह, ठंडा गोश्त और खोल दो के नाटकीय भाव देखने को महसूस करने को मिलेगा। मंटो की रचनाएं 1947 में देश के बंटवारे के दर्द और सामाज में प्रचलित सच्चाइयों को बेबाकी से उजागर करती हैं। आयोजन साहित्य प्रेमियों और मंटो के प्रशंसकों के लिए एक अनूठा अनुभव होने की उम्मीद है। दिल्ली के सांस्कृतिक परिदृश्य में यह कार्यक्रम मंटो की विरासत को जीवंत करने की एक कोशिश है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...