बेगुसराय, दिसम्बर 25 -- बखरी। श्रीरामजानकी क्रिकेट टूर्नामेंट बगरस में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का 5वां लीग मुकाबला मुजौना बनाम मंझौल के बीच खेला गया। इस लीग मुकाबले में मंझौल टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मुजौना को सात विकेट से पराजित किया। आयोजकों ने बताया कि टॉस मंझौल टीम ने जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। इसमें मुजौना की टीम मंझौल की हुई गेंदबाज़ी के सामने टिक नहीं सकी और पूरी टीम महज 87 रन पर ऑलआउट हो गई। वहीं, लक्ष्य का पीछा करते हुए मंझौल टीम ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी कर सिर्फ तीन विकेट खोकर मैच अपने नाम कर लिया। मैच समाप्ति के बाद मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मंझौल के खिलाड़ी अविनाश कुमार को दिया गया। उन्होंने मैच में अपनी टीम की ओर से नाबाद 43 रन और शानदार तीन विकेट लेकर हरफनमौला प्रदर्शन किया। मैच संचालन कॉमेंटेटर अ...