बेगुसराय, अप्रैल 28 -- मंझौल। मारपीट मामले में दर्ज मंझौल थाना कांड संख्या 27/25 में पुलिस ने दो नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जानकारी देते हुए मंझौल थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने बताया कि मंझौल पंचायत 01 के वार्ड 03 निवासी रामविलास शर्मा के पुत्र संदीप शर्मा एवं अरुण शर्मा के पुत्र दीपक कुमार को गिरफ्तार किया गया है। दर्ज एफआईआर में पीड़ित नीतीश कुमार ने बताया है कि पहले उसकी दुकान पर गिरफ्तार अभियुक्तों के भाइयों द्वारा गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी गई। इसके बाद घर पहुंचने पर नामजद अभियुक्तों ने हरवे-हथियार से लैस होकर पीड़ित के घर धावा बोल दिया। इस दौरान पीड़ित के माता-पिता एवं भाई के साथ बेरहमी से मारपीट की गई। वहीं, स्थानीय लोगों ने 112 नंबर की पुलिस को मारपीट की घटना की सूचना दी। सूचना पर पहुंची 112 नंबर की पुल...