बेगुसराय, अक्टूबर 5 -- मंझौल, एक संवाददाता। आरसीएस कॉलेज मंझौल से महेशवारा स्थित पावर ग्रिड की ओर जानेवाली सड़क का दोहरीकरण की मांग लोगों के द्वारा वर्षों से की जा रही है। सत्यारा चौक पर ट्रैफिक जाम रहने की स्थिति में यह सड़क बाईपास रोड का कार्य करती है। सड़क के दोहरीकरण से बखरी, नावकोठी, हसनपुर एवं रोसड़ा की तरफ जाने वाले लोगों को राहत मिलेगी। अतिक्रमण के कारण मंझौल बाजार में बस स्टैंड एवं सत्यारा चौक के बीच प्रायः ट्रैफिक जाम जारी रहता है। वर्तमान में इस बाईपास रोड की चौड़ाई कम रहने के कारण दूसरे साइड से वाहनों के प्रवेश के साथ ही ट्रैफिक पूरी तरह से जाम हो जाता है तथा यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। जदयू के वरिष्ठ नेता चितरंजन प्रसाद सिंह, मुखिया प्रतिनिधि विपिन कुमार सिंह, डॉ ओमप्रकाश गुप्ता, विनीत पासवान आदि ने इस महत्वपू...