बेगुसराय, सितम्बर 23 -- मंझौल। बस स्टैंड मंझौल में पेयजल की कोई व्यवस्था नहीं रहने से यात्रियों एवं आमलोगों को काफी परेशानी हो रही है। पंचायत समिति निधि से 5 लाख 46 हजार रुपये की लागत से निर्मित प्याऊ निर्माण के बाद से ही खराब पड़ा है। चापाकल लगभग एक माह से खराब पड़ा है। विभिन्न रूटों के यात्री वाहनों से सैकड़ों यात्री बस स्टैंड होकर प्रतिदिन गुजरते हैं। यात्रियों को पानी खरीदकर पीना पड़ता है। दुर्गापूजा के अवसर पर यात्रियों की संख्या काफी बढ़ जाती है। स्थानीय संजीव कुमार, सुभाष पासवान, विनीत पासवान, मुकेश कुमार, दिलीप आदि ने प्याऊ चालू करवाने व चापाकल ठीक करवाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...