प्रयागराज, जून 10 -- प्रयागराज, संवाददाता। चाइनीज मंझे की चपेट में आकर एक बैंककर्मी का गला और हथेली जख्मी हो गई। आननफानन में बैंककर्मी को अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी हालत खतरे से बाहर है। मंगलवार को शहर के एक बैंक में क्लर्क के पद पर तैनात सुधांशु वर्मा काम खत्म करने के बाद घर के लिए बाइक से निकले। बाइक से झलवा ट्रिपलआईटी के पास पहुंचे ही थे तभी अचानक उनके गले पर आकर मंझा गिरा, जब तक सुधांशु बाइक रोकते मंझे ने गला रेत दिया। सुधांशु ने अपने हाथों से किसी तरह से मंझे को अलग किया जिसमें उनकी हथेली में भी चोट आई गई। घायल अवस्था में जब उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें चार टांके लगाए गए है। फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...