पूर्णिया, नवम्बर 29 -- पूर्णिया पूर्व, एक संवाददाता। पूर्णिया पूर्व प्रखंड व मुफस्सिल थानाक्षेत्र के बेलौरी सोनोली सड़क मार्ग के मंझैली चौक पर प्रतिदिन लगने वाले जाम से अब निजात मिलने की उम्मीद जग गयी है। शुक्रवार को जिला प्रशासन के निर्देशानुसार अंचल अमीन आरती कुमारी एवं राजस्व कर्मचारी राजेश कुमार के नेतृत्व में सड़क एवं हाट की अतिक्रमित जमीन की मापी कर चिन्हित किया गया और शनिवार की सुबह से खाली करने का निर्देश भी दिया गया। बताते चले कि आपके लोकप्रिय हिन्दुस्तान अखबार लगातार प्रमुखता से जाम कि समस्या को प्रकाशित कर रही थी। जिला प्रशासन ने खबर को संज्ञान में लेते हुए अतिक्रमित जमीन को खाली करा कर यातायात को सुगम बनाने का निर्देश जारी किया है। मामले को लेकर अंचलाधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन के दिशा-निर्देश पर मंझैली चौक पर ...