बस्ती, जून 12 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। जिले के सोनहा थानाक्षेत्र के धवाय गांव के टोला मंझनडीह जंगल के पास कुआनो नदी के किनारे कब्रिस्तान के पास एक छह वर्षीय बालिका का शव मिलने से सनसनी फैल गई। करीब साढ़े पांच नदी में लगाए बाड़े में शव को फंसा देख मछुआरों ने पुलिस को सूचना दी। प्रभारी निरीक्षक मोतीचंद राजभर मय फोर्स मौके पर पहुंच गए। थोड़ी देर में फोरेसिंक टीम भी घटनास्थल पर पंहुच गई। टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाया। पुलिस के अनुसार पूछताछ में पता चला कि मृतका प्रिया राजभर पुत्री लल्ला प्रसाद उर्फ पट्टी, धवाय टोला नान्हूडीह थाना सोनहा की रहने वाली थी। उसके शरीर पर कही भी चोट के निशान नहीं मिले हैं। मृतका की मां गुड़िया देवी ने बताया कि उनकी बेटी प्रिया सुबह से लापता थी। जिसकी सुबह से ही खोजबीन की जा रही थी। शाम को सूचना मिली कि उसका शव क...