जमशेदपुर, अगस्त 1 -- जमशेदपुर। कोल्हान के मंझगांव निवासी भैरवी सिंह की बैग चंडीगढ़ से टाटानगर आने के दौरान जम्मूतवी एक्सप्रेस से 31 जुलाई को दिल्ली स्टेशन पर चोरी हो गई। बैग में महिला के कई कीमती सामान एवं कागजात थे। इससे टाटानगर स्टेशन पर ट्रेन से उतरने के बाद रेल थाना में अज्ञात के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कराया है। जबकि अन्य ट्रेन से भी यात्रियों के सामान चोरी की सूचना रेल पुलिस को मिली है लेकिन अभी केस दर्ज नहीं हुआ है। इधर, महिला के बयान को कार्रवाई के लिए दिल्ली स्टेशन के जीआरपी में भेजा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...