मधेपुरा, मई 23 -- बिहारीगंज, निज प्रतिनिधि।लक्ष्मीपुर लालचंद मेहता टोला स्वास्थ्य उपकेन्द्र के सामने से चौठी टोला होते हुए उमवि मोहिमडीह के मंजौरा सीमा तक जाने वाली सड़क बदहाल है। लगभग 2.195 किलोमीटर लंबी इस सड़क का कालीकरण कार्य मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना से किया गया था। ग्रामीणों की मानें तो गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य के कारण सड़क बनने के बाद से ही क्षतिग्रस्त होने लगी। मेंटेनेंस का प्रावधान रहने के बावजूद मेंटेनेंस कराना विभाग मुनासिब नहीं समझा। इस रास्ते से आने जाने वाले लोग जर्जर सड़क के कारण हर दिन मुश्किलों का सामना करते हैं। हालत यह है कि सड़क पर जगह-जगह गड्ढे बने हैं और कालीकरण वाली गिट्टी की परत भी कब की निकल चुकी है। उबड़-खाबड़ सड़क से आवागमन में वाहन चालकों को दुर्घटनाग्रस्त होने का डर बना रहता है। साईिकल व बाइक सवार को काफी इस सड़क...