मैनपुरी, दिसम्बर 4 -- डीएम अंजनी कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान एवं प्रधानमंत्री स्वनिधि, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित स्वयं सहायता समूहों के लाभार्थियों को ऋण वितरित किए। स्टेट बैंक ने ऋण वितरण समारोह का आयोजन किया जिसमें 72 लाभार्थियों को 1.93 करोड़ के ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किए गए। डीएम ने कहा कि कई शिक्षित युवाओं, समूहों की महिलाओं को मंजूर किए गए ऋण से अपनी आजीविका के साधन पैदा करने का मौका मिलेगा, वे आत्मनिर्भर बनेंगे। उन्होंने बताया कि रोजगार की तलाश में युवा भटकते हैं, समय बर्बाद करते हैं। सरकार की रोजगार परक योजनाओं का लाभ लेकर युवा देश के विकास में अपना योगदान दें। विभिन्न ऋण योजनाओं के जरिए सरकार उनकी मदद कर रही है। जिन लोगों को ऋण मिला है, वे मेहनत करें और अपने लक्ष...