बांदा, अगस्त 29 -- बांदा। संवाददाता खप्टिहाकलां गांव निवासी सुप्रसिद्ध मंजीरा वादक छोटकू बड़कू प्रजापति का मकान बरसों से टूटे पड़े नाले में बह रहे पानी के सीलन से शुक्रवार को गिर गया। गनीमत रही कि परिवार के सदस्य बाल-बाल बच गए। छोटकू बड़कू प्रजापति ने बताया कि वह सालों से ग्राम प्रधान से टूटे पड़े नाले को बनवाए जाने की बराबर मांग करता रहा। परंतु आज तक उक्त नाले के नबन पाने से उसका मकान गिर गया। गृहस्थी मलबे में दब गई। परिजनों ने बताया कि वह लोग दूर-दूर के जिलों में हो रहे लोक गायन , भजन कीर्तन तथा बड़े-बड़े कार्यक्रम में मंजीरा बजाकर तथा नाच गाना गाकर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। मकान के गिर जाने से सड़क पर आ गए हैं। प्रशासन से आर्थिक मदद की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...