मुजफ्फरपुर, मार्च 9 -- मुजफ्फरपुर, संजय कुमार सिंह। मंजर से लदी लीची देखकर जिले के मधुपालक अपने घर लौटने लगे हैं। ये मधुपालक यूपी, एमपी और राजस्थान में मधुमक्खी का बॉक्स वहां सरसों के खेत में डाल रखे थे। अब हफ्तेभर में लीची के मंजर से फूल खिलने शुरू हो जाएंगे। इसके बाद मधुमक्खी उन फूलों पर परागन शुरू करने लगेगी। इसके अगले सप्ताह से शहद उत्पादन शुरू होने लगेगा। इसको देखते हुए मधुपालक अलग-अलग राज्यों से मुजफ्फरपुर लौटने लगे हैं। चार से पांच बार शहद उत्पादन की उम्मीद अयोध्या से लौटे मीनापुर के मधुपालक राजीव कुमार सिंघानिया ने बताया कि वहां 500 बॉक्स सरसों के खेत में रखा था। यहां शाही व चाइना दोनों में अच्छा मंजर आया है। इसको देखते हुए ट्रक से बॉक्स लेकर कांटी के शहबाजपुर के लीची बगान में डेरा डाला हूं। कहा कि लीची का सीजन पांच अप्रैल तक रहता...