अलीगढ़, नवम्बर 24 -- अलीगढ़। इनर व्हील क्लब अलीगढ़ मंजरी की टीम ने डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन डॉ. सुरुचि सक्सेना के दिए गए प्रोजेक्ट ऑरेंज मोमेंट के तहत निहार मीरा नेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में छात्राओं के साथ कार्यक्रम किया। सभी ने ऑरेंज वॉल पर वूमेन एंपावरमेंट, स्टॉप वॉयलेंस अगेंस्ट वूमेन पर अपनी अपनी प्रतिज्ञा लिखी। सभी ने ऑरेंज कलर की ड्रेस में अपनी सहभागिता दी। अध्यक्ष माधवी अग्रवाल ने कहा कि महिलाओं पर कोई भी अत्याचार होगा तो इनर व्हील हमेशा आगे आएगा। सचिव कल्पलता चंद्रहास ने कहा कि नारी के साथ कहीं न कहीं अत्याचार की घटनाएं घटित होती रहती हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए प्रोजेक्ट को किया गया। कोषाध्यक्ष शिखा उपाध्याय और तनुजा अग्रवाल ने सभी का आभार प्रकट किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...