भागलपुर, अगस्त 13 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। कला संस्कृति एवं युवा विभाग व जिला प्रशासन भागलपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित युवा अभिव्यक्ति कार्यशाला शृंखला के तहत मंगलवार को मंच संचालन विषय पर तीन दिवसीय कार्यशाला शुरू हुई। कार्यक्रम का उद्घाटन वरिष्ठ मंच संचालक डॉ. विजय कुमार मिश्रा, शिक्षाविद एवं समाजसेवी राजीव कांत मिश्रा और जिला कला संस्कृति पदाधिकारी अंकित रंजन ने दीप प्रज्जवलित कर किया। जिला कला संस्कृति पदाधिकारी ने मंच संचालक की महत्ता को प्रदर्शित किया। उन्होंने कहा कि कला के विभिन्न पहलुओं में मंच संचालन सबसे महत्वपूर्ण विधा है। राजीव कांत मिश्रा ने मंच संचालक के दायित्व और चुनौतियों पर प्रकाश डाला। वहीं कुछ उदाहरण के माध्यम से सहजता से मंच संचालन विषय पर चर्चा की। डॉ. विजय कुमार मिश्रा ने मंच संचालन के विभिन्न पहलुओं की ज...