हल्द्वानी, सितम्बर 28 -- हल्द्वानी, संवाददाता राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय, शैलनट और आनंदा अकादमी की ओर से आयोजित 30 दिवसीय अभिनय एवं नाट्य प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन रविवार को मेडिकल कॉलेज सभागार में भव्य रूप से हुआ। समापन पर प्रशिक्षणार्थियों द्वारा तैयार दो नाटक 'जी लो ज़िंदगी और 'राजा मूंछों सिंह का मंचन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मेयर गजराज सिंह बिष्ट, लालकुआं विधायक मोहन सिंह बिष्ट और वरिष्ठ रंगकर्मी श्रीश डोभाल सहित अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। चंदन बिष्ट निर्देशित नाटक जी लो ज़िंदगी (निकोलाई एर्डमैन की रचना से प्रेरित) ने बेरोजगारी और निराशा से जूझते व्यक्ति की कहानी को हास्य-व्यंग्य के साथ प्रस्तुत किया। इस नाटक में मुख्य भूमिकाओं में अथर्व नेगी, मनोज जोशी, आशा पाण्डे, योगिता भंडारी, शैली शाह, गौरव जोशी, हर्षिता रौ...