वाराणसी, नवम्बर 15 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। नागरी नाटक मंडली में शुक्रवार को त्रिदिवसीय बाल नाट्य महोत्सव का शुभारंभ हुआ। पहले दिन की प्रथम प्रस्तुति में मंच पर पन्नाधाय के बलिदान की कहानी जीवंत हुई। बाल अभिनेताओं ने चित्तौड़ के शासक महाराणा सांगा के छोटे पुत्र कुंवर उदय सिंह की सुरक्षा के लिए उनकी धाय मां पन्ना के बलिदान की कथा को पुनर्जीवित कर दिया। दूसरी प्रस्तुति बाल रंगमंडल के कलाकारों की 'लड़कियां लड़कों से कम नहीं' नाटक मंचन की थी। इससे पहले शाम को सभागार के बाहर बच्चों ने 'लंका दहन' के प्रसंग की भी प्रस्तुति की। आयोजन की खास बात यह थी कि इसके मुख्य अतिथि भी विभिन्न स्कूलों के बच्चे ही बनाए गए। उन्होंने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। नागरी नाटक मंडली के अध्यक्ष और आयोजक डॉ. संजय मेहता, सचिव डॉ. अजीत सैगल और संयोज...