कटिहार, अक्टूबर 31 -- कटिहार निज संवाददाता मारवाड़ी युवा मंच द्वारा 30 अक्टूबर को अरगडा चौक स्थित श्याम बाबा मंदिर में नारायण भोज का आयोजन किया गया। जरूरतमंदों को भोजन कराया गया। अध्यक्ष दीपक अग्रवाल और मयंक पूरणमलका ने बताया कि समाज के प्रति अपनी जिम्मेवारी का निर्वहन करने को लेकर प्रतिमाह दो अवसरों पर नारायण भोज कार्यक्रम के आयोजन करने का निर्णय किया गया है। राज कुमार बने बारसोई थाना के नये थानाध्यक्ष बारसोई, निज प्रतिनिधि पुलिस अधीक्षक के आदेश जारी कर राज कुमार को बारसोई थाने का नया थानेदार नियुक्त किया गया है। मालूम हो कि नये थानाध्यक्ष राज कुमार 2009 बैच के हैं। इससे पूर्व वे जिले के ही मनिहारी थाने में तैनात थे। इस संबंध में नये थानाध्यक्ष ने कहा कि बारसोई थाना क्षेत्र में अमन-चैन बनी रहे साथ ही पीड़ितों को न्याय मिले यही उनकी पहली प...